121 प्रवासियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गई

देहरादून (नि.स.)। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित सीमा चौक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच एंव रैण्डम सैम्पलिंग आवश्यक होने के फलस्वरूप आशारोडी, कुल्हाल चौकपोस्ट पर चिकित्सकीय टीम द्वारा रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त अन रायवाला चौक पोस्ट पर भी जनपद में आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य परीक्षण एवं रैण्डम सैम्पलिंग करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये हैं। जिलाधिकारी बताया कि ऐसे व्यक्तियों जो अन्य राज्यों से उपचार कराकर लौट रहें हैं, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है या जिन व्यक्तियों में स्वास्थ्य टीम को संदिग्ध लक्षण प्रतीत हो रहे हैं की अनिवार्यतः रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है तथा ऐसे व्यक्तियों की कान्टेक्ट हिस्टी भी संकलित की जा रही हैजनपद की सीमाओं पर स्थित चौक पोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं रैण्डम सैम्पलिंग की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। आज कल 121 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोडी चौकपोस्ट पर 56, कल्हाल चौक पोस्ट पर 47 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपर में 18 सैम्पल शामिल है।