गर्मियों में ऐसे करें मेकअप

मेकअप से पर्व चेहरे को फेसवाश से अच्छी तरह साफ कर लें। किसी अच्छे आयल फ्री माइश्चराइजर को चेहरे पर लगाएं। आयल फ्री इसलिए ताकि गर्मियों में आपके चेहरे पर तैलीयपन न आए क्योंकि गर्मियों में पसीना वैसे भी अधिक आता है। ० त्वचा के रंग से मेल खाते हए फाउंडेशन का प्रयोग करें। इससे चेहरे के दाग धब्बे छिप जाएंगे और त्वचा की सतह एकसार हो जाएगी (गर्मियों में अगर फाउंडेशन का प्रयोग न करना चाहें तो बेशक न करें।) ० अब आंखों के नीचे पड़े काले धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें। जहां भी कंसीलर का प्रयोग करना है वहां अंगुली की टिप्स की सहायता से इसे लगाएं और एकसार कर लें। इससे त्वचा की सतह समतल और नैचुरल लगेगी० इसके पश्चात चेहरे पर काम्पेक्ट या लूज फेस पाउडर ब्रश या पफ की सहायता से लगाएं। अब ब्लशर का प्रयोग करें। दिन में हल्के रंग के ब्लशर का प्रयोग करें व गालों को उभारते हुए इसे गालों पर लगाएं। ब्लशर पाउडर और क्रीम दोनों रूपों में मिलते हैं पर गर्मियों में पाउडर ब्लशर का ही प्रयोग करें। अगर आप पाउडर ब्लशर का प्रयोग कर रही हैं तो इसे फेस पाउडर के बाद लगाएं और क्रीम ब्लशर को फेस पाउडर से पहले लगाएं। O अब आंखों का मेकअप कीजिए। सबसे पहले आई शेडो लगाएंगा। पहले बेस टोन लगाएं फिर एक ही रंग के दो शेडस लेकर हल्के रंग को ठीक भौंहों के नीचे लगाएं व गहरे रंग को पपोटे पर लगाएं। दोनों को एकसार मिला लें। आई शेडो भी पाउडर वाला प्रयोग करें नहीं तो गर्मियों में क्रीमी आई शेडो पसीने से फैल जाएगा। . अब आई लाइनर लगाएं। आप काले या भूरे रंग के वाटर रूफ आई लाइनर का प्रयोग करें ताकि वह फैले नहीं। आई लाइनर ब्रश द्वारा आंख के भीतरी कोने से लेकर बाहर की और पतली रेखा खींचते हए लगाएं। पलकों पर मस्कारा लगाइए। अगर आप काजल का प्रयोग करती हैं तो सावधानी से लगाएं ताकि फैले नहीं। ० अब होंठों का मेकअप कीजिए। लिप पेसिल से होंठों की आउटलाइन बनाइए। अब लूज पाउडर होंठों पर लगाएं। इससे लिपस्टिक अधिक देर तक होंठों पर टिकी रहेगी। अब ब्रश की सहायता से आउटलाइन के अन्दर लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक के लिए हल्के शेडस का प्रयोग करें जिससे आपके चेहरे पर नेचरल लगें। शाम के समय होंठों पर लिप ग्लास भी लगा सकती हैं। ० मेकअप को पूर्ण करती है माथे का श्रृंगार बिंदिया। लिक्विड बिंदी का प्रयोग न करें क्योंकि यह पसीने के कारण फैल सकती है। बाजार में तरह- तरह की फैन्सी बिंदिया उपलब्ध हैं। जो आपके चेहरे पर संदर लगे, उसे लगाएं। सोनी मल्होत्रा